छत्तीसगढ़ के भिलाई रिसाली स्थित SSB (सशस्त्र सीमा बल) के ट्रांजिट कैंप में एक जवान ने आत्महत्या कर ली

छत्तीसगढ़ के भिलाई रिसाली स्थित SSB (सशस्त्र सीमा बल) के ट्रांजिट कैंप में एक जवान ने आत्महत्या कर ली

छत्तीसगढ़ के भिलाई रिसाली स्थित SSB (सशस्त्र सीमा बल) के ट्रांजिट कैंप में एक जवान ने आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना मंगलवार की रात लगभग 9 बजे हुई। मृतक जवान की पहचान कॉन्स्टेबल मनोज के रूप में हुई है, जो हरियाणा का निवासी था और SSB की 28वीं बटालियन में तैनात था। जानकारी के अनुसार, मनोज को मंगलवार रात 8 से 11 बजे तक मोर्चे पर ड्यूटी पर लगाया गया था। इस दौरान, उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को कनपटी पर गोली मार ली, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के आत्महत्या की घटनाओं की श्रृंखला को उजागर किया है। हाल ही में, बीजापुर में पदस्थ CRPF के हेड कांस्टेबल ने भी जन्माष्टमी के दिन आत्महत्या की थी। इस प्रकार की घटनाएं, विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।मामले में आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है|