छत्तीसगढ़ के भिलाई के खम्हरिया वार्ड 1 में एक 9 साल की बच्ची ने कैरम न खेलने देने पर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के भिलाई के खम्हरिया वार्ड 1 में  एक 9 साल की बच्ची ने कैरम न खेलने देने पर की आत्महत्या

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के खम्हरिया वार्ड 1 में एक 9 साल की बच्ची ने केवल इसलिए अपनी जान ले ली क्योंकि उसे कैरम खेलने नहीं दिया गया। यह घटना खम्हरिया गांव की है, जहां सेवक राम निषाद के 12 बच्चों में सबसे छोटी बेटी पिया नेताम ने इस दुखद कदम उठाया।शनिवार सुबह पिया अपनी जुड़वा बहन और अन्य भाई-बहनों के साथ घर में कैरम खेल रही थी। खेल के दौरान बेईमानी के मुद्दे पर बहन-भाइयों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद भाई-बहनों ने उसे खेलने से मना कर दिया। इस पर पिया ने घर के अंदर जाकर माता-पिता से शिकायत की, लेकिन उनकी ओर से कोई खास ध्यान नहीं मिलने पर वह आहत होकर अपने कमरे में चली गई। दुखी होकर पिया ने कमरे के अंदर बेड पर चढ़कर घर की परछी में पाइप से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जब माता-पिता को इसकी खबर लगी तो उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्मृति नगर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिवार और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।