मांढर में एक युवक के सुसाइड नोट को लेकर हो रहे लगातार विवाद के बाद शुक्रवार को विधानसभा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा को हटा दिया

मांढर में एक युवक के सुसाइड नोट को लेकर हो रहे लगातार विवाद के बाद शुक्रवार को विधानसभा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा को हटा दिया

मांढर : मांढर में एक युवक के सुसाइड नोट को लेकर हो रहे लगातार विवाद के बाद शुक्रवार को विधानसभा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा को हटा दिया गया है। उनकी जगह रक्षित आरक्षी केंद्र के निरीक्षक यशवंत प्रताप ​सिंह को नया प्रभारी बनाया गया है।इसके साथ ही शराब के कारोबार में शामिल लोगों की मदद करने के आरोप में एसएसपी संतोष सिंह ने डायल 112 के टाइगर 2 में तैनात आरक्षक प्रकाश ओगरे (थाना पुरानी बस्ती) और टाइगर 3 में पदस्थ आरक्षक प्रमेश देवांगन निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि दोनों वर्दी पहनकर अवैध शराब की बिक्री में शामिल थे।निलंबन अवधि में नियमानुसार दोनों को जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। इनके अलावा विधानसभा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवानंद वर्मा ने 14 अगस्त को ड्यूटी के दौरान दोंदेकला में घटित घटना और अवैध शराब की बिक्री से जुड़े आरोपियों के खिलाफ शिथिल कार्रवाई की थी। ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही बरतने की वजह से उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से कहा है कि कोई भी किसी भी तरह के अनैतिक काम में शामिल होता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।