ऑनलाइन सट्टा और जुआ के खिलाफ पुलिस की बढ़ती सख्ती के बाद जुआ खेलने वाले बड़े खिलाड़ियों ने राजधानी में नया ट्रेंड शुरू कर दिया

ऑनलाइन सट्टा और जुआ के खिलाफ पुलिस की बढ़ती सख्ती के बाद जुआ खेलने वाले बड़े खिलाड़ियों ने राजधानी में नया ट्रेंड शुरू कर दिया

ऑनलाइन सट्टा और जुआ के खिलाफ पुलिस की बढ़ती सख्ती के बाद जुआ खेलने वाले बड़े खिलाड़ियों ने राजधानी में नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। अब जुआ खेलने के लिए किसी फॉर्म हाउस, मैदान या खुली जगह के बजाय महंगे होटलों के कमरे बुक किए जा रहे हैं। ताकि पुलिस को कोई शक भी न हो और लाखों का खेल चलता रहे।पुलिस ने एक हफ्ते के दौरान बेबीलॉन और अब पिकाडली जैसे फोर स्टार होटलों में दबिश देकर 19 जुआरियों को पकड़ा। बेबीलॉन की तरह होटल पिकाडली में भी ज्यादातर रईसजादे ही जुआ खेलते पकड़े गए हैं। शुक्रवार को पिकाडली में जुए की फड़ पकड़े जाने के बाद पड़ताल करने पर पता चला कि किसी भी फोर या फाइव स्टार होटलों में कमरे की बुकिंग बेहद आसान हो गई है। जुआ खेलने के लिए कमरा होटल के मैनेजर या वहां के पुराने कर्मचारी की मदद से लिया जा रहा है। इसके लिए कमरे का किराया लगभग दोगुना दिया जा रहा है।होटलों में जुआरी पहले से बताते हैं कि कमरे में 10-15 लोग रहेंगे। आमतौर पर रातभर के लिए ही कमरा बुक किया जाता है, लेकिकन इसकी इंट्री रजिस्टर में नहीं की जाती है। बताया जा रहा है कि कई बार होटल संचालक के फोन पर कमरा बुक होता है। क्योंकि रसूखदारों की सीधे भी उनसे पहचान होती है।महोबाबाजार में स्थित पिकाडली होटल में गुरुवार-शुक्रवार की रात पुलिस ने छापामारी कर 9 जुआरियों को पकड़ा। होटल के कमरा नंबर 311 में ताश पत्ती से जुआ चल रहा था। उनके पास से करीब चार लाख रुपए जब्त किए गए। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम को सूचना मिली थी कि पिकाडली होटल में कुछ लोग मौजूद हैं। पुलिस ने छापेमारी संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मंधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश अडवानी और मनोहर मंधलानी को जुआ खेलते पकड़ा।