राज्य शासन ने छह आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किए
राज्य शासन ने छह आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किए हैं। आदेश के मुताबिक 2007 बैच के हिमशिखर गुप्ता को गृह एवं जेल विभाग का सचिव बनाया गया है। वे पहले ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव का दायित्व संभाल रहे हैं। जबकि निहारिका बारिक सिंह को उनके वर्तमान प्रभार के साथ साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास का महानिदेशक बनाया गया है।इसी तरह चंदन कुमार को वर्तमान पद के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन का नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि राजेंद्र कटारा को वर्तमान प्रभार के साथ पाठ्य पुस्तक निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। वहीं कुलदीप शर्मा को खाद्य एवं आैषधि प्रशासन से हटाकर सहकारी संस्थाएं का रजिस्ट्रार बनाया गया है।