डिजीटल होती इस दुनिया में छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कई ऐप लॉन्च किए
मोबाइल ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। सुबह हम सबसे पहले मोबाइल उठाते हैं और फिर स्क्रॉल कर मैसेज या सोशल मीडिया देखते हैं। डिजीटल होती इस दुनिया में छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कई ऐप लॉन्च किए हैं।इसमें सरकारी नौकरी से लेकर लड़कियों की सुरक्षा, हेल्थ, योजनाएं और सुविधाओं को लेकर जानकारी है। इनका इस्तेमाल करके सरकारी सुविधाओं का घर बैठे लाभ उठाया जा सकता है। वहीं सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिल सकती है।अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो इन सभी सरकारी ऐप्स को आसानी से गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा IOS यूजर भी एपल के ऐप स्टोर से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।ये एप्लिकेशन न केवल समय पर सर्विस देते हैं, बल्कि इसके इस्तेमाल से पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलता है। तेजी से डिजिटल होती दुनिया में ये ऐप सरकार और उसके नागरिकों के बीच की दूरी को पाटने का काम करते हैं।प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने मोर बिजली ऐप डाउनलोड किया है। बिजली बिल के कैलकुलेशन से ऑनलाइन बिल पेमेंट और सरकार की हाफ बिजली बिल योजना में मिलने वाली छूट की जानकारी आसानी से मिल सकती है।यूजर्स को कनेक्शन से संबंधित मामलों में उपभोक्ता को बिजली दफ्तर, कॉल सेंटर, भुगतान केंद्र, इलाके के इंजीनियर का नाम और कई जरूरी जानकारियां मिलती हैं। ऐप वर्जन 2.0 में उपभोक्ता को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं।उपभोक्ता से संबंधित मीटर, पोल, ट्रांसफॉर्मर, 11 केवी फीडर सबस्टेशन के भी बारे में पता चलता है। गूगल के Play Store में इस ऐप की रेटिंग 4.3 स्टार है और यूजर्स के रिव्यू भी काफी अच्छे हैं।भुइयां ऐप, छत्तीसगढ़ में जमीन का खसरा और खाता संबंधित जानकारियों का संकलन हैं। इस ऐप में यूजर्स को लैंड रिकॉर्ड मिलने के साथ ही साथ जमीन के कडेस्टरल मेप या भू-नक्शा कभी भी, कहीं से भी देखा जा सकता है।यूज़र्स के लिए बड़ा फायदा यह है कि जमीन की प्रॉपर्टीज से संबंधित किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को सुविधानुसार देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।इस वेबसाइट को स्मार्टफोन करके एक्सेस किया जा सकता है। डॉक्यूमेंट को चेक करने के लिए लोकल लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।गूगल के play store में इस ऐप की रेटिंग 4.2 स्टार की है। यूजर्स के रिव्यू भी अच्छे हैं और अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने भुइयां ऐप डाउनलोड किया है।