खनन माफिया की मनमानी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में जारी

खनन माफिया की मनमानी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में जारी

खनन माफिया की मनमानी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में जारी है। माफिया अब इस कदर बेखौफ हो गए है कि शासकीय भूमि पर ही बेखौफ होकर उत्खनन कर रहे हैं।माफिया के इस कारनामे की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को हुई तो सोमवार-मंगलवार की देर रात 2 बजे अटल नगर के नवागांव में दबिश देकर देव ट्रेडर्स, प्रवीण यदु, रेवा यदु, बलवंत यदु और महेंद्र वर्मा की गाड़ियों को जब्त किया है।नवागांव में कार्रवाई करने के बाद मंगलवार को मंदिर हसौद तहसीलदार राजकुमार साहू ने पलौद मोड में रेत परिवहन करने वाली 3 हाईवा को जब्त किया है। ये हाईवा नरेश साहू के बताए जा रहे हैं। खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार-मंगलवार की कार्रवाई में आधा दर्जन गाड़ियों की जब्त किया गया है। इनमे चेन माउंटेन मशीन और हाईवा शामिल है। गाड़ी मालिकों पर आगे की कार्रवाई खनिज विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.नवागांव में माफिया एक दर्जन से ज्यादा हाईवा और जेसीबी गाड़ियां लगाकर उत्खनन कर रहे थे। नवागांव से गुजर रहे कार सवार युवकों ने गाड़ी रोकी और पूरा घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही इसकी खनिज अफसरों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद देर रात पहुंची टीम ने कार्रवाई की। खनन करने वाले आरोपियों का भागते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अलग-अलग जिलों में कार्रवाई शुरू की है। जिला प्रशासन के अधिकारी केवल रायपुर जिले में 212 हाईवा रेत और दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को जब्त कर चुके हैं। इसके अलावा नवापारा में भी बड़ी मात्रा में रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है।मंदिर हसौद तहसीलदार राजकुमार साहू ने यदु कंपनी का 211 हाईवा रेत 29 अगस्त को जब्त किया था। सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से रेत डंप करने पर मिथलेश यदु, शत्रुघ्न यदु, कुमार यदु, सुरेश यदु और अरुण यदु को नोटिस जारी किया था और मामले में स्पष्टीकरण मांगा था। खनिज विभाग के अधिकारी सुनील दत्त के अनुसार अब तक अवैध रूप से रेत रखने वाले आरोपियों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है।