दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत तमेरपारा क्षेत्र में विनीत ताम्रकार और उसके भाइयों ने पन्ना स्वीट्स के संचालकों के साथ मारपीट की
दुर्ग। दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत तमेरपारा क्षेत्र में विनीत ताम्रकार और उसके भाइयों ने पन्ना स्वीट्स के संचालकों के साथ मारपीट की है। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे से मारपीट की। इसमें सौरभ और प्रितेश जैन को काफी चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया है।प्रितेश जैन ने बताया कि वो स्टेशन रोड दुर्ग में स्थित पन्ना स्वीट्स एंड बेकर्स के संचालक पन्ना लाल जैन का बेटा है। 27 अगस्त 2024 को उसकी दुकान में काम करने वाला कर्मचारी पवन साहू उनकी एक्टिवा लेकर उनके घर तमेरपारा किसी काम से गया था। वहां से दोपहर 12.30 बजे के करीब लौट रहा था, तो घर के सामने विक्की ताम्रकार की खड़ी कार से टकरा गया।इस दौरान कार से स्कूटी टकराने से कार में डेंट आ गया। यह देख विक्की ताम्रकार नाराज होने लगा। प्रितेश ने विक्की को बोला कि वो इंश्योरेंस से अपनी कार को बनवा ले। कागजी प्रोसेस में जो भी खर्च आएगा वो उसे दे देगा। इसके बाद विनीत ताम्रकार उसके भाइयों ने धमकी दी।प्रितेश ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देते हुए आरोप लगाया कि 2 सितंबर को 9.30 बजे विनीत ताम्रकार उर्फ बालू अपने 2 दोस्तों के साथ उसकी दुकान में आया था। उसने दुकान के अंदर घुसकर ग्राहकों के बीच उन्हें उठवा लेने और जान से मारने की धमकी दी है।