मंडी बोर्ड की भर्ती में उम्मीदवार के नाम का पहला अक्षर सिलेक्शन करा सकता
मंडी बोर्ड की भर्ती में उम्मीदवार के नाम का पहला अक्षर सिलेक्शन करा सकता है। क्योंकि, मंडी बोर्ड की ओर से सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ भर्ती की चयन प्रक्रिया में अनोखा मापदंड निर्धारित किया है। इसके मुताबिक लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के समान अंक होने पर जन्म तिथि को आधार मानकर प्राथमिकता तय होगी। जिनकी जन्मतिथि पहले होगी उन्हें वरीयता मिलेगी। अंक और जन्म तिथि दोनों समान हुए तो अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार प्राथमिकता तय होगी।इंटरव्यू के लिए 90 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। दरअसल, इस भर्ती के लिए जो मापदंड हैं उसके अनुसार जितने पद हैं उसके तीन गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाना है। पदों की कुल संख्या 30 है इसलिए 90 उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए चिंहित किया जाएगा।इसी तरह साक्षात्कार का अंक लिखित के कुल अंकों का 10 प्रतिशत है। लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए हुई थी। इसलिए अब इंटरव्यू 10 नंबर का होगा। लिखित परीक्षा के अंक और इंटरव्यू के अंक दोनों को मिलाकर मेरिट सूची बनेगी। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को पंजीकृत डाक से सूचना भेजी जाएगी। इसके अलावा मंडी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर भी यह जानकारी अपलोड होगी।अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार नाम के पहले अक्षर से आशय यह है कि यदि किसी उम्मीदवार का नाम आनंद हैं और किसी अन्य उम्मीदवार का नाम मोहन है। लिखित परीक्षा में दोनों के अंक समान है, जन्म तिथि भी समान है तो ऐसी स्थिति में आनंद को प्राथमिकता मिलेगी। क्योंकि, अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार पहले ए आएगा।लिखित परीक्षा में दो उम्मीदवारों के समान अंक होने पर जन्म तिथि को आधार बनाया जाएगा। इसमें जिनकी जन्म तिथि पहले है उनहें वरीयता मिलेगी। जैसे किसी उम्मीदवार की डेट ऑफ बर्थ 20 अप्रैल 1995 है और किसी उम्मीदवार की 10 मार्च 1992 है। ऐसी स्थिति में 1992 डेट ऑफ बर्थ वाले उम्मीद को प्राथमिकता मिलेगी।