छत्तीसगढ़ के भिलाई में निजी स्कूल में 5 साल की छात्रा से लैंगिक छेड़छाड़ के आरोप पर बेमेतरा व बालोद पुलिस की नई जांच, दुर्ग आईजी ने गठित की टीम
भिलाई। भिलाई के एक निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 5 साल की छात्रा के साथ लैंगिक छेड़छाड़ के आरोप को लेकर मामला तूल पकड़ चुका है। दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक नई जांच टीम गठित की है।मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भिलाई में एक निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 5 साल की छात्रा के साथ लैंगिक छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। हालाँकि परिजनों द्वारा छेड़छाड़ के आरोप को गलत बताया गया है| दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग ने मामले की सच्चाई जानने के लिए एक नई जांच टीम गठित की है। इस टीम में बेमेतरा और बालोद जिलों के एएसपी और टीआई रैंक के अधिकारी शामिल हैं। दो महीने पहले जब बच्ची की तबीयत बिगड़ी, तो परिजनों ने एक निजी अस्पताल में जांच करवाई। डॉक्टर की रिपोर्ट में लैंगिक छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई। रिपोर्ट में केवल यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) की पुष्टि की गई है, जो छोटी बच्चियों में सामान्यतः पाया जा सकता है।पुलिस जांच में भी छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई थी|आईजी राम गोपाल गर्ग के आदेश पर, मामले की नई सिरे से जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम का उद्देश्य मामले की गहराई से जांच करना और तथ्यात्मक निष्कर्ष पर पहुंचना है। दरअसल बच्ची के परिजनों ने टीसी में अव्युज शब्द का उल्लेख किया था | इसी को आधार मानकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है|यह कदम मामले के बढ़ते राजनीतिक प्रोपागंडा और अन्य अभिभावकों के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।यहाँ तक बच्ची के माता पिता भी ऐसी कोई जांच नहीं चाहते है|