छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम कौही में शिक्षक दिवस के दिन एक हेड मास्टर की लापरवाही के कारण एक छात्र की जान चली गई

छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम कौही में शिक्षक दिवस के दिन एक हेड मास्टर की लापरवाही के कारण एक छात्र की जान चली गई

पाटन। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम कौही में शिक्षक दिवस के दिन एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहां हेड मास्टर की लापरवाही के कारण एक छात्र की जान चली गई। मिडिल स्कूल के हेड मास्टर ने सातवीं कक्षा के दो नाबालिग छात्रों को नारियल लाने के लिए अपनी बाइक दी, लेकिन रास्ते में उनकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल में समारोह की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान हेड मास्टर ने अपनी बाइक पर सातवीं कक्षा के दो छात्रों को पास के गांव से नारियल लाने भेज दिया। हालांकि, हेड मास्टर की यह लापरवाही छात्रों की जिंदगी पर भारी पड़ी। गांव से थोड़ी दूरी पर ही बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्र वोमेश कुमार साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे छात्र भूपेश तिवारी को गंभीर चोटें आईं और उसका इलाज दुर्ग जिला अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने तुरंत संज्ञान लेते हुए हेड मास्टर को सस्पेंड करने के साथ ही, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को पत्र लिखा गया है। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, क्योंकि नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने की अनुमति देना गंभीर अपराध है।