रायपुर की गंज पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया

रायपुर की गंज पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया

रायपुर। रायपुर की गंज पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पुराना बदमाश है, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। वह पहले भी लड़ाई-झगड़े और मारपीट के मामले में जेल में सजा काट चुका है। गुरुवार को वो चाकू लेकर इलाके में फिर से खौफ बनाने निकला था। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।इसी तरह दूसरा बदमाश रेलवे स्टेशन के पास मारपीट कर रहा था। पुलिस ने इन दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक के पास चाकू भी बरामद किया है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक्शन लिया गया है।जांच में फंसा पहले मामले में वंश सेन नाम के बदमाश के बारे में पुलिस को सूचना मिली। जिसमें पता चला कि वह एक धारदार चाकू लेकर स्टेशन रोड के आसपास गलियों में घूम रहा है। गंज पुलिस की टीम ने फौरन आरोपी की घेराबंदी करके जांच पड़ताल किया तो सूचना सही साबित हो गई।इस मामले में पुलिस ने वंश सेन के पास से एक चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दूसरे थानों में भी मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज है।दूसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली कि, रेलवे स्टेशन के पास एक राज नायडू नाम का युवक मारपीट कर रहा है। वह ऑटो चालक से जबरन शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। आरोपी के ऊपर धमकी और मारपीट के मामले में एक्शन लिया गया है।