दुर्ग के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पानी टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सात साल की बच्ची की मौत हो गई

दुर्ग के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र में  तेज रफ्तार पानी टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सात साल की बच्ची की मौत हो गई

दुर्ग। दुर्ग पदमनाभपुर थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसे ने एक परिवार को शोक में डाल दिया। तेज रफ्तार पानी टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सात साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपनी मां, भाई और मामा के साथ तीज पर्व मनाने ननिहाल कोलिहापुरी जा रही थी।पुलिस के मुताबिक, टैंकर चालक ने लापरवाही और अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाते हुए केवल साहू की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची दुर्गेश्वरी साहू के मामा, मां और भाई भी दूर जा गिरे। गंभीर चोटों के बावजूद बच्ची को पुलिस अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पानी टैंकर सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन कंपनी का था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। इस दुखद घटना ने सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है।इस हादसे की वजह से पीड़ित परिवार तीज की खुशियाँ मातम में बदल गयी जो की जीवन भर न भूल पाने वाला दर्द है|