5 सितंबर 2024 को बी आर जे शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय दुर्ग में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं व्याख्याता को सम्मानजनक ढंग से आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया

5 सितंबर 2024 को बी आर जे शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय दुर्ग में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं व्याख्याता को सम्मानजनक ढंग से आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया

दुर्ग। 5 सितंबर 2024 को बी आर जे शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय दुर्ग में शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं व्याख्याता को सम्मानजनक ढंग से आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया।इस आयोजन में आदरणीय श्रीमती मिश्रा, श्रीमती रेखीय, डॉक्टर श्रीमती कृष्णा जोशी, श्री एच एस वर्मा  पूर्व प्राचार्य, श्रीमती सुजाता दत्ता, श्रीमती अरुणा श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा कासलीवाल, श्री अनिल गुप्ता, श्री डी एल चंद्राकर,श्री डी के चंद्राकर, श्री रोहित चंद्राकर श्री त्रिपाठी जी, श्री अली, श्रीमती यादव ,श्रीमती आरती दुबे की गरिमामय उपस्थिति में प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, समस्त स्टाफ एवं छात्राओं के द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया ।आमंत्रित सभी गुरुजनों के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का प्राचार्य एवं स्टाफ के सदस्यों द्वारा शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ के द्वारा  उनका स्वागत और सम्मान किया गया, तत्पश्चात स्टाफ के सभी गुरुओं का छात्राओं द्वारा सम्मान किया गया, स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती कृष्णा अग्रवाल द्वारा आमंत्रित सभी गुरु जनों का सहयोग संस्था में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शाला की गुणवत्ता बढ़ाने में प्राप्त होता है और भविष्य में भी अग्रज गुरुओं की मार्गदर्शन की आवश्यकता की जानकारी दी गई, एवं आग्रह किया गया।इस समारोह में सभी आमंत्रित गुरुजनों ने अपने उद्बोधन में संस्था को सहयोग का आश्वासन देते हुए गुरुओं का महत्व छात्राओं को बताया साथ ही अपने संस्मरण को याद किया गया एवं उदाहरण देते हुए शिक्षकों को भी उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। भूतपूर्व प्राचार्य श्री स वर्मा जी ने कहा कि शिक्षक पद पाना आसान है परंतु सही मायने में शिक्षक बनना कठिन है उन्होंने स्वयं अपनी तरफ से भविष्य में प्रावीणय सूची में स्थान पाने वाली छात्रा को डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा भी की।आमंत्रित गुरुजनों द्वाराआर्थिक स्थिति से कमजोर छात्राओं की बोर्ड फीस के लिए   सम्मानित राशि भी संस्था प्रमुख को भेंट की गई। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम भी शिक्षक के रूप में मां की भूमिका को ध्यान में रखते हुए अतिथि गुरुजनों के साथ मिलकर प्राचार्य एवं स्टाफ ने लगाया।संस्था की छात्राओं द्वारा गुरुजनों के सम्मान में गीत भाषण की प्रस्तुति दी गई ।सभी आमंत्रित गुरुजनों को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन नएवं छात्राओं का पूर्ण सहयोग बना रहा ।