विदेश में अच्छे क्लब के साथ क्रिकेट मैच खेलाने के नाम पर एक युवा खिलाड़ी से 15 लाख 38 हजार रुपए की ठगी हो गई

विदेश में अच्छे क्लब के साथ क्रिकेट मैच खेलाने के नाम पर एक युवा खिलाड़ी से 15 लाख 38 हजार रुपए की ठगी हो गई

विदेश में अच्छे क्लब के साथ क्रिकेट मैच खेलाने के नाम पर एक युवा खिलाड़ी से 15 लाख 38 हजार रुपए की ठगी हो गई। ठगी का शिकार युवक उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के सेखवापुर पिहानी निवासी अजय कुमार वर्मा है। पुलिस ने बताया कि मामले में अंबिकापुर निवासी मृगांक सिन्हा नामक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पीड़ित ने मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की थी, जिसका प्रतिवेदन आया था।पुलिस ने बताया कि अजय कुमार वर्मा क्रिकेट मैच खेलने मार्च 2021 में नेपाल गया था। वहीं पर मृगांक से उसकी पहचान हुई। आरोपी ने यह कहकर उसे झांसे में लिया कि उसका खुद का क्रिकेट संघ है और वह उसके संघ से जुड़ जाए। वह अपने संघ के माध्यम से देश-विदेश के अच्छे क्लबों से मैच खेलाने लेकर जाएगा। युवक झांसे में आ गया। मृगांक ने पहले अपने संघ में पंजीयन के नाम पर अजय से 1480 रुपए अपने खाते में जमा कराए। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस और दूसरे खर्च को लेकर अजय से राशि जमा कराते रहा। अजय को यह भी बताया कि उसे पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। उसे दो ब्लैंक चेक भी दिए थे। बाद में जब और राशि मांगने लगा तो अजय को संदेह हुआ। उसने ब्लैंक चेक को क्लीरिएंस कराने जमा किया तो उसमें जीरो बैलेंस था। इसके बाद अजय को ठगे जाने का पता चला और उसने शिकायत की। पुलिस ने मामले में मृगांक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।