छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बाइक सवार गटर में गिर गया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बाइक सवार गटर में गिर गया

 रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बाइक सवार गटर में गिर गया। रविवार को युवक रेलवे अंडर ब्रिज से गुजर रहा था इसी दौरान बाइक समेत गड्ढे में जा गिरा। बारिश की वजह से RUB (रेलवे अंडर ब्रिज) में नाले का गंदा पानी भर गया। इसके चलते गटर का चैंबर अपनी जगह से हट गया।साथ ही पानी भरे होने के चलते गड्ढा भी नजर नहीं आ रहा है। इसी वजह से यह हादसा हो गया। किसी तरह युवक को उठाकर बाहर निकाला गया, वहीं बाइक को भी किसी तरह गटर से निकाला गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, युवक सक्ती का रहने वाला है। वह रायगढ़ अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था। हादसे में उसके सिर पर चोट आई हैं। उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।हादसे का बाद अधिकारी जागे और रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज को रविवार शाम से बंद कर दिया गया। चैंबर का ढक्कन फिर से न गिरे, इसके लिए सोमवार को निगम की ओर से नाले की सफाई की गई। बताया जा रहा है कि अब नाले के ढक्कन के नीचे सपोर्ट लगाने का काम चल रहा है। यह काम कब तक पूरा होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।