सीएम विष्‍णुदेव की समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने शनिवार को फेरबदल किया

सीएम विष्‍णुदेव की समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने शनिवार को फेरबदल किया

सीएम विष्‍णुदेव की समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने शनिवार को फेरबदल कर दिया। बस्‍तर कलेक्‍टर विजय दयाराम को हटा दिया गया है। उनके स्‍थान पर हरीष एस. को बस्‍तर की कमान सौंपी गई है। हरीष अभी सुकमा जिला के कलेक्‍टर हैं। वहीं, भिलाई नगर निगम के कमिश्नर देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा का कलेक्टर बनाया गया है।दूसरी ओर, विजय दयाराम को राज्य कौशल विकास अभिकरण का सीईओ बनाया गया है। अब तक इसकी जिम्मेदारी राजेश सिंह राणा संभाल रहे थे। जीएडी के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे के द्वारा जारी आदेश के अनुसार राणा पहले की तरह सीईओ क्रेडा बने रहेंगे। उन्हें केवल अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की थी। इस दौरान शाह ने बस्‍तर संभाग में विकास और नक्‍सल उन्‍मूलन के लिए वहां अच्‍छे अफसरों विशेष रुप से कलेक्‍टर को पदस्‍थ करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से ही बस्‍तर संभाग के कलेक्‍टरों को परखा जा रहा है। दयाराम इसमें फिट नहीं बैठ रहे थे।