भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में देर रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है,पूरी घटना गणेश पंडाल के पास हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में देर रात  चाकूबाजी की घटना सामने आई है,पूरी घटना गणेश पंडाल के पास हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में देर रात  चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस हमले में दो बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया। पूरी घटना गणेश पंडाल के पास हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अर्जुन ताम्रकार (54 वर्ष) की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन ताम्रकार के बेटे, हर्ष ताम्रकार, को बिना किसी उकसावे के मोहल्ले के ही यूसुफ खान और संजू यादव ने निशाना बनाया। घटना 15 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे की है, जब हर्ष परदेशी चौक स्थित एक सेलून के पास गणेश पंडाल के सामने खड़ा था। तभी यूसुफ और संजू वहां पहुंचे और बिना किसी वजह के हर्ष से गाली-गलौज करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया।घायल हर्ष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच, पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351 (2), 118(1), 118(2), 109 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।