छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अफेयर के शक में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर ।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अफेयर के शक में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला के शरीर और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मामला प्रतापपुर के सिलफिली गांव का है।मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला का नाम बबीता है। वहीं उसके पति का नाम सरजू पैकरा है। आरोपी ने महिला से 16 सितंबर को मारपीट की थी, जिसके बाद उसे प्रतापपुर अस्पताल लेकर गए थे। जहां से गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया था।मृतिका के भाई ने बताया कि हालात और बिगड़ती गई। बेहोशी की हालत में 18 सितंबर को एंबुलेंस से रायपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी बहन ने दम तोड़ दिया। भाई की शिकायत पर प्रतापपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की।प्रतापपुर SDOP अरुण नेताम के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। आरोपी सहजू पैकरा (40) सिलफिली गांव से पकड़ा गया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल लकड़ी की भी जब्ती की गई। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।