पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी
रायपुर। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी। इसके लिए पिछले साल आवेदन मंगाए गए थे। जिनके फार्म विवि को देर से मिले या जिन्होंने कोई अन्य गलती की उनके आवेदन निरस्त किए गए हैं। ऐसे 60 उम्मीदवारों की लिस्ट रविवि ने जारी की है। हालांकि, इन उम्मीदवारों के लिए अच्छी बात यह है कि इसी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ने के कारण दोबारा आवेदन मंगाए जाएंगे। इसे लेकर विवि से तैयारी की जा रही है। ऐसे में वे फिर से आवेदन कर सकेंगे।विवि में शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए सितंबर, 2023 में आवेदन मंगाए गए थे। प्रोफेसर, एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के 49 पदों पर भर्ती के लिए विवि को करीब 430 आवेदन मिले थे। लेकिन इनमें से 60 को रिजेक्ट किया गया। इन्हें स्क्रूटनी में शामिल नहीं किया गया। आवेदन निरस्त होने के विभिन्न कारण बताए गए, जैसे विवि में आवेदन पहुंचने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2023 थी, इस तारीख के बाद कई फार्म विवि को मिले थे। इसी तरह हस्त लिखित आवेदन की जगह पर प्रिंटेड आवेदन जमा किया गया।रिसर्च पेपर स्वीकार करने के लिए आवेदन देना, अनापत्ति प्रमाण पत्र शामिल करने के लिए अनुरोध करना, डीडी के स्थान पर स्वंय के नाम का चेक जमा करना। इसके अलावा अन्य कारण भी थे जिसकी वजह से रविवि ने यह फार्म निरस्त किया है। फार्म रिजेक्ट होने की जानकारी कुछ महीने पहले सामने आई थी लेकिन इसमें यह जानकारी सामने नहीं आई थी कि किसके फार्म रिजेक्ट हुए हैं। विवि की ओर से अब निरस्त आवेदन की लिस्ट जारी की गई है।पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती सितंबर 2023 में पदों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले 49 पोस्ट थे। अब 60 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए अगले सप्ताह विज्ञापन जारी होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक ज्योग्राफी का एक पद हटाया जाएगा। इस तरह से पूर्व के 48 और अभी के 12 मिलाकर कुल 60 पदों पर भर्ती होगी। पिछली बार कुल 24 विषयों के लिए भर्ती निकली थी। इस बार 26 विषय हैं। इसी तरह असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद थे, इस बार 25 हैं। इसके अलावा पहले प्रोफेसर के 8 पद थे, अब 10 पद हैं। एसोसिएट प्रोफेसर के पदों की संख्या 22 से बढ़कर 25 होगी।समाज शास्त्र, इतिहास, प्रचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति और पुरातत्व, कम्प्यूटर साइंस, साहित्य और भाषा, अर्थशास्त्र, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, फिलॉसिफी एंड योगा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजर टेक्लोलॉजी, बायो-साइंस, एमबीए, बायो टेक्नालॉजी, मैथ्स, फार्मेसी, एंथ्रोपोलॉजी, लॉ, रीजनल स्टडीज, जिओलॉजी, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, हिन्दी, लाइब्रेरी इंफॉरमेशन, स्टेटिस्टिक्स, केमिस्ट्री, साइकोलॉजी, इनवायरमेंटल साइंस समेत अन्य विषय के लिए भर्ती होगी। इसके लिए संशोधित विज्ञापन जारी होगा।