टैक्स वसूली का वार्डों में शिविर, वसूली अभियान तेजः वार्ड स्तर पर टेबल लगाएंगे रविवार को नगर निगम के कर्मचारी
दुर्ग/ 5 अक्टूबर।नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए जोन के अलावा वार्ड स्तर पर भी टेबल लगाकर राजस्व के कर्मचारी टैक्स वसूली करेंगे। निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि नगर निगम राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बकाया राजस्व वसूली के लिए पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये हैं। निर्देश के अनुक्रम में नगर पालिक निगम द्वारा राजस्व वसुली अभियान के तहत् दिनांक 06 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वार्ड क्रमांक वार्ड-55लक्ष्मी कपड़ा मार्केट पुलगांव,वार्ड-56 एसटीएफ कॉलोनी, बघेरा,वार्ड-49,50,बोरसी जोन कार्यालय के अलावा वार्ड-60 विद्या विहार कॉलोनी एवं वार्ड-45,46 विवेकानंद भवन सहित इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल में शिविर का आयोजन कर दुकानों का किराया वसुली करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी में शिविर आयोजित किया गया है.जिसमे शिविर लगाकर शत प्रतिशत टैक्स वसूली करने के निर्देश दिए गए है।शिविर में सम्पत्तिकर के साथ साथ जलकर, समेकितकर, दुकान किराया / गुमटी एवं यूजर चार्ज की वसूली की जाएगी। संबंधित भवन स्वामियों के द्वारा सम्पत्तिकर निर्धारण के अंतर्गत नियम 10 (1) तहत हस्ताक्षर करना होगा, जिन वार्डो में शिविर आयोजित न हो उन्हें भी विशेष रूप से वसूली कार्य इस अवधि में संपादित करना अनिर्वाय होगा। साथ ही शिविर के उपरांत कार्यालय में उपस्थित होकर वसूली की जानकारी दर्ज कराया जाना अनिर्वाय है।