छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग जेल के अंदर से दी जा रही जान से मारने की धमकी, अवैध वसुली का मामला,पुलिस जाँच में जुटी
दुर्ग ।सुपेला के रहने वाले अभिषेक पांडेय ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि कैंप 1 के रहने वाले रवि विठ्ठल, विशाल सोनी दुर्ग के सेंट्रल जेल में बन्द है। जहां अभिषेक का भाई लोकेश पांडे भी हत्या के मामले में दुर्ग जेल में है। रवि विट्ठल और विशाल सोनी ने लोकेश पांडेय को जान से मारने की धमकी देकर उनसे 7 लाख 95 हजार रुपए ले चुके है। लोकेश बीते दो वर्ष से विचाराबंदी के रूप में दुर्ग जेल में है। दुर्ग जेल में सजायापता अपराधी रवि विठ्ठल नवीन जेल खंड 1, बैरक 4 में हत्या के आरोप में 7 वर्ष से सजा काट रहा है। अपराधी रवि विशाल के माध्यम से उनसे रुपए की डिमांड करता था नहीं देने पर विचाराधीन बंदी लोकेश को जेल में जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के माध्यम से रकम वसूली करता था।इसके बाद अभिषेक पांडे ने रवि विट्ठल और विशाल सोनी के बार-बार के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुपेला थाने में पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई और पूरी व्यथा बताइए। जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी की, तो जानकारी सही पाई गई। पुलिस ने तत्काल फौरी तौर पर रवि विट्ठल और विशाल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू दी है। फिलहाल अब जांच का विषय है कि आखिर जेल में बन्द रवि विट्ठल और विशाल सोनी किसके जरिए अभिषेक पांडे तक वसूली का यह संदेश पहुंचाते थे।