छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मोबाइल बेचने के चक्कर में एक युवक ठगी का शिकार हो गया
दुर्ग। मोबाइल बेचने के चक्कर में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। गंजपारा के रहने वाले प्रदीप देशमुख (24) ने अपना आईफोन 12 प्रो मैक्स बेचने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल पर विज्ञापन डाला था। इस विज्ञापन के बाद आशु नाम के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया, और 32,000 रुपये की कीमत पर मोबाइल खरीदने का सौदा तय किया गया।जब आशु मोबाइल की फीचर्स चेक करने के बहाने प्रदीप से मिला, उसने फोन मांगा ताकि उसे देख सके। जैसे ही प्रदीप ने उसे फोन दिया, आरोपी बिना कुछ कहे फोन लेकर वहां से भाग निकला। प्रदीप के पास देखने के अलावा कोई चारा नहीं था, क्योंकि आशु मोबाइल लेकर आंखों के सामने से गायब हो चुका था।पुलिस ने इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।