बीती रात मामूली बात पर दुर्ग के सिकोला बस्ती में एक युवक की हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

बीती रात मामूली बात पर  दुर्ग के सिकोला बस्ती में एक युवक की हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग । बीती रात मामूली बात पर एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक दोनों शराब के नशे में थे। मृतक युवक की पहचान योगेश सोना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के सिकोला भाटा का है। दुर्ग CSP अभिषेक झा ने बताया कि सिकोला भाटा क्षेत्र में रहने वाले रोहित कुमार के घर के सामने योगेश सोना पिता भगवान सिंह सोना (33 साल ) शराब के नशे में पड़ा हुआ था। यह बाद रोहित को बुरी लगी और वह योगेश को वहां से हटाने लगा। इस बात को लेकर नशे में धुत योगेश से रोहित की तिखी बहस हुई और यह विवाद में बदल गया। विवाद बढ़ने के बाद रोहित ने भारी पत्थर उठाकर योगेश सोना के सिर पर पटक दिया। इस वार के बाद योगेश सोना जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मोहन नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी रोहित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।