छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डबल-मर्डर केस के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अवैध मकानों पर चलेगा बुलडोजर
सुरजपुर। सूरजपुर डबल-मर्डर केस ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गिरफ्तार किया है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। इस घटना में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहनाज और मासूम बेटी आलिया की हत्या की गई थी, जो पूरे समाज को झकझोर कर रख देने वाली घटना है।रविवार की रात, कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू ने तालिब शेख के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद कुलदीप फरार हो गया और झारखंड की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की लगातार निगरानी के चलते उसे पकड़ लिया गया। उसे अंबिकापुर आते समय बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर की टीम ने हिरासत में लिया।कुलदीप साहू से सूरजपुर कोतवाली थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस घटना में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो हत्याकांड को अंजाम देने में सहयोगी थे। मां और बेटी के शव फेंकने में भी अन्य लोगों की भूमिका होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही ।सिर्फ हत्याकांड ही नहीं, कुलदीप साहू और उसके परिवार की संपत्तियों पर भी प्रशासन का ध्यान गया है। सूरजपुर नगर पालिका ने कुलदीप के पिता अशोक साहू के नाम पर बने आलीशान मकान को अवैध निर्माण घोषित कर दिया है। इस भवन पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और जल्द ही इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। इसके अलावा, उनके अन्य मकान, जो किराए पर दिए गए थे, उन्हें भी खाली करा लिया गया है।सूरजपुर एसएसपी एम.आर आहिरे ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में कोई भी आरोपी या उसके सहयोगी बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। पुलिस की टीम हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है, ताकि सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।