आज स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपक नगर में शिक्षक पालक बैठक, मेगा पीटीएम का हुआ आयोजन
दुर्ग/18 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपक नगर में शिक्षक पालक बैठक मेगा पीटीएम का आयोजन हुआ जिसमें शाला के अध्यक्ष अनूप गटागट दीपक नगर वार्ड पार्षद श्रीमती मीना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुएI दीपक नगर में 1161 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है जिसमें से 774 छात्रों के पालकों ने इस मेगा पेटीएम में अपनी उपस्थिति दी।अध्यक्ष अनूप गटागट प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी तथा श्रीमती मीना सिंह द्वारा पालकों से परस्पर वार्तालाप किया गया तथा उनसे बच्चों के अनुशासन,शाला में उपस्थित तथा अध्ययन में आ रही समस्याओं के हल के बारे में चर्चा की गईlपालकों को अपार आईडी तथा नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी गईlतिमाही परीक्षा के रिजल्ट के बारे में कक्षा शिक्षकों ने पालकों से चर्चा की मिडिल प्राइमरी तथा हायर सेकेंडरी के छात्रों द्वारा अलग-अलग मॉडल कि प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया,प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी ने बताया की बच्चों के उन शैक्षणिक क्षेत्रों में ध्यान दिया जाएगा जिस पर उन्हें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है तथा पालकों से भी उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की।