सलमान खान को फिर मिली धमकी, लिखा- करेंगे बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल
मुंबई।बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी दी गई है। खबर है कि मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर इस बार एक धमकी भरा मेसेज मिला है, जिसमें अभिनेता सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है। इस धमकी भरे मेसेज में कहा गया है कि, इसको हल्के में ना ले वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बहुत बुरा होगा।जानकारी दें कि बीते 17 अक्टुबर को ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की कथित साजिश के सिलसिले में नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था।इस बाबत पुलिस ने बताया कि आरोपी सुक्खा उर्फ सुखबीर बलबीर सिंह को पनवेल टाउन पुलिस (नवी मुंबई) की एक टीम ने बीते बुधवार को हरियाणा के पानीपत से पकड़ा था। पुलिस ने कहा था कि सुखबीर ने बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को खान को कथित तौर पर मारने की सुपारी दी थी।पुलिस ने यह बी बताया कि सुखबीर पाकिस्तान में बैठे अपने कथित आका डोगर के संपर्क में था।सुक्खा उर्फ सुखबीर ने बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के साथ सलमान खान को मारने की कथित साजिश को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से एके-47, एम16 और एके92 जैसे हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। पुलिस उसे नवी मुंबई लाने के बाद अदालत में पेश करेगी।जानकारी दें कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने जनवरी 2024 में नकली पहचान का उपयोग करके बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पनवेल के पास उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी। इस बाबत सलमान ने पुलिस को बताया था कि 2022 में उनकी इमारत के सामने एक बेंच पर धमकी भरा एक पत्र मिला था, जबकि मार्च 2023 में उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से ईमेल के जरिए भी धमकी मिली थी।वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बीते 12 अक्टूबर की रात को निर्मल नगर इलाके में स्थित उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीन शूटर उनकी हत्या में शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें से दो कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह तथा UP निवासी धर्मराज राजेश कश्यप के अलावा हरीशकुमार बालकराम निषाद और पुणे निवासी ‘‘सह-साजिशकर्ता” प्रवीण लोनकर शामिल हैं।