भिलाई में बीएसपी फायरमैन की रहस्यमयी मौत,कीचड़ में मिला शव,,आत्महत्या की आशंका

भिलाई में बीएसपी फायरमैन की रहस्यमयी मौत,कीचड़ में मिला शव,,आत्महत्या की आशंका

भिलाई । भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुरुद के पास आनंद विहार कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान 34 वर्षीय नंदकिशोर पारधी के रूप में हुई है, जो भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में फायर ब्रिगेड कर्मी के रूप में कार्यरत था। नंदकिशोर पारधी गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह आनंद विहार कॉलोनी के पास कीचड़ में उसकी लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके। प्रारंभिक जांच में कुछ दवाइयों के रेपर भी घटनास्थल पर पाए गए हैं, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि नंदकिशोर ने आत्महत्या की हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है और उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। मिली जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर पारधी पिछले कुछ समय से अत्याधिक तनाव में था। नंदकिशोर पहले छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत था और उसने 2012 में पुलिस की नौकरी छोड़कर बीएसपी की फायर सर्विस जॉइन की थी। हालांकि, बीते कुछ समय से वह काम में भी नियमित रूप से नहीं जा रहा था, जिसके कारण उसे एक महीने पहले सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंशन के बाद से ही वह तनावग्रस्त था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गई थी। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले दवाइयों के रेपर, नंदकिशोर की मानसिक स्थिति और उसके सस्पेंशन को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले को आत्महत्या की दृष्टि से भी देख रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।