छत्तीसगढ़ के भिलाई में पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस थाने जाकर खुद किया आत्मसमर्पण
भिलाई।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र से लगे नेवई थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी और खुद थाने जाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घटना शनिवार देर रात की है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नेवई थाना क्षेत्र में रहने वाला 27 वर्षीय गजेंद्र साहू पेशे से ड्राइवर था। छह साल पहले उसकी शादी राजनांदगांव के छुरिया की रहने वाली नेमा साहू (24 वर्ष) से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन गजेंद्र की शराब पीने की आदत ने उनके वैवाहिक जीवन को मुश्किल बना दिया। शराब के नशे में गजेंद्र अक्सर नेमा के साथ झगड़ा करता था। नेमा ने कई बार उसकी आदत सुधारने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। शनिवार की रात भी गजेंद्र नशे में घर आया और नेमा के साथ झगड़ने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि नेमा साहू का गुस्सा काबू से बाहर हो गया। उसने पास में रखे हथौड़े से गजेंद्र के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद नेमा रातभर अपने पति के शव के पास बैठी रही। रविवार सुबह उसने साहस दिखाते हुए खुद थाने जाकर पूरी घटना की जानकारी दी। नेमा के थाने पहुंचने के बाद नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने वरिष्ठ अधिकारियों एएसपी सिटी सुखुनंदन राठौर और सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी को सूचना दी। पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।