नकाबपोश युवकों ने कांग्रेस नेता के भाई को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां 2 नकाबपोश युवकों ने कांग्रेस नेता सुखु यादव के भाई वासुदेव यादव को गोली मार दी है. वासुदेव की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार 2 नकाबपोश युवकों ने वासुदेव यादव पर एक के बाद एक 2 गोलियां मारी हैं, जिससे 1 गोली पेट और दूसरी गोली उनके हाथ पर लगी है. फिलहाल वासुदेव की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही शंकर गढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।इस मामले में बातचीत में एसडीओपी कुसमी इमामुल लकड़ा ने बताया कि घटना करीब 6:00 बजे की है पीड़ित जिसे गोली लगी है वह कांग्रेस नेता का भाई है. प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. गोली किसने चलाई और आरोपी कौन है जांच के बाद ही पुलिस कुछ कहने में सक्षम होगी।