छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी में डूबकर युवक की हुई मौत , 10 कॉलेज दोस्तों के साथ मिलकर पिकनिक में गए युवको में नहाने के दौरान एक की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी में डूबकर युवक की हुई मौत , 10 कॉलेज दोस्तों के साथ मिलकर पिकनिक में गए युवको में नहाने के दौरान एक की मौत

दुर्ग। आज शाम को दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी स्थित महमरा ऐनीकट में सेंट थॉमस कॉलेज के छात्रों की एक पिकनिक का दर्दनाक अंत हो गया, जिसमें 10 छात्रों का एक समूह पिकनिक के लिए गया था। इस दौरान, दो छात्रों की पानी में डूबने की घटना सामने आई। एक छात्र को मौके पर मौजूद मछुआरों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे छात्र की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई।शाम करीब 4:30 बजे यह हादसा हुआ जब सेंट थॉमस कॉलेज रुआबाँधा भिलाई के 10 छात्र महमरा ऐनीकट पिकनिक मनाने पहुंचे। शाम के समय, नहाने के उद्देश्य से समूह के कुछ छात्र पानी में उतरे, लेकिन जल्द ही एक गंभीर स्थिति बन गई। स्थानीय मछुआरों ने देखा कि दो छात्र पानी में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और एक छात्र को बचाने में सफल रहे, जबकि दूसरे को बचाया नहीं जा सका।हादसे में मृत छात्र का नाम आचरण कुजूर बताया गया है। आचरण मूल रूप से रायगढ़ का निवासी था और फिलहाल रिसाली में पीजी में रह रहा था। दूसरी ओर, कुणाल टांडी नामक दूसरा छात्र, जो बीजापुर का रहने वाला है, इस हादसे में घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से विवेचना कर रही है कि आखिर किस परिस्थिति में यह हादसा हुआ और क्या कोई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ था।