दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में स्थित लॉज में जुए का खेल, पुलिस ने छापा मार किया सात जुआरियों को गिरफ्तार
दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में स्थित अंबे लॉज के कमरे नंबर 110 में जुआ खेलने की खबर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कुल 51,400 रुपये और 52 पत्तों की ताश जब्त की है। सूत्रों के अनुसार 3 नवंबर की रात करीब 10 बजे, सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबे लॉज के एक कमरे में कुछ लोग रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, आरक्षक शकील, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक शौकत, सनत भारती, और तिलेश्वर राठौर की टीम ने छापा मारा।पकड़े गए आरोपियों में सुनील यादव, राहुल कुमार लाखे, राहुल जैन, वरुण जोशी, प्रभात सिंह, मोहम्मद तनवीर अहमद और अजय यादव शामिल हैं। इन सभी के पास से व्यक्तिगत रूप से तथा फड़ से कुल 51,400 रुपये बरामद किए गए।आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, जुर्म जमानती होने के कारण सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने जुआरियों में हड़कंप मचा दिया है।