दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना अंतर्गत बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हुई नाकाम

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना अंतर्गत बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हुई नाकाम

दुर्ग। कैलाश नगर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहाँ बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। यह घटना 11 और 12 नवंबर की दरमियानी रात की है। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पूरा परिवार मिलकर इसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिलने के बाद पुलिस की सख्त पूछताछ में बड़े भाई ने हत्या की बात कबूल की।मोहन नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में गजेंद्र यादव नामक युवक की उसके बड़े भाई शैलेन्द्र यादव ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, गजेंद्र शराब का आदी था और अक्सर शराब पीकर घरवालों से झगड़ा करता था। उसका व्यवहार काफी आक्रामक होता जा रहा था, और वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बदतमीजी करता था। उसकी इस आदत ने परिवार में तनाव उत्पन्न कर दिया था।11 नवंबर की रात, शराब के नशे में गजेंद्र ने फिर घर में गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान, बड़े भाई शैलेन्द्र यादव ने अपना आपा खो दिया, और इस झगड़े के बीच गजेंद्र की हत्या कर दी गई। इसके बाद परिवार ने इसे आत्महत्या का रूप देने की योजना बनाई।पुलिस को अगले दिन सूचना मिली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवार का बयान लेते वक्त भी शैलेन्द्र और अन्य सदस्यों ने इसे आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश की। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गजेंद्र के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। कड़ी पूछताछ के दौरान, शैलेन्द्र यादव ने अंततः अपनी गलती स्वीकार करते हुए हत्या की सच्चाई पुलिस के सामने रख दी।शैलेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसका भाई गजेंद्र शराब पीकर अक्सर परिवार के सदस्यों से झगड़ा करता था और भाभी पर बुरी नज़र भी रखता था। परिवार के तमाम समझाने के बावजूद उसकी हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव मुख्य कारण रहे होंगे।फिलहाल, मोहन नगर पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया है और घटना की पूरी गहराई से जांच जारी है।