लोहे की धारदार चापड़ से राहगीरों को धमकाने वाले आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोहे की धारदार चापड़ से राहगीरों को धमकाने वाले आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने  किया गिरफ्तार

भिलाई। लोहे की धारदार चापड़ से राहगीरों को धमकाने वाले आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि आरोपी आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं।जानकारी के अनुसार  दिनाक 29/11/24 को जरिए मुखबीर के पुलिस की सूचना मिली की राम नगर मुक्तिधाम के पास तालाब के सामने रोड पर आदित्य सिंह उर्फ टिड्डी धार दार चापड़ दिखाकर आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक अमीत कुमार अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहाँ आदित्य सिंह उर्फ टिड्डी रोड पर आने जाने वाले लोगों को एक लोहे का धारदार चापड़ दिखाकर डरा धमका रहा था जिसे हमराह स्टाफ की सहायता से मौके पर पकड़ा गया। उसके पास से एक लोहे का धार दार चापड़ बरामद गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप00-208/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी आदित्य उर्फ टिड्डी पित बबलु सिंह साकिन गौसिया मस्जिद के पास थाना वैशाली नगर को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी थाना वैशाली नगर का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध पूर्व में 07 अपराध पंजीबद्ध है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी, सउनि० मुरलीधर कश्यप आर0 1304 आसिफ आलम, आर0 344 विरेन्द्र यादव, आर0 139 कपिल चौधरी, 1708 रजनीकांत शामिल थे।