दुर्ग संभाग में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू: 8 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा आरक्षक भर्ती पर लगी रोक हटा दी गई है। दुर्ग संभाग के अंतर्गत दुर्ग, बालोद, और बेमेतरा जिलों की भर्ती प्रक्रिया अब 8 दिसंबर से पुनः शुरू होगी। आईजी दुर्ग के निर्देशानुसार, सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया है। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि जिला पुलिस बल की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हुई थी। दुर्ग संभाग के तीन जिलों के लिए इस भर्ती का आयोजन किया गया था। लेकिन, 27 नवंबर को बिलासपुर हाईकोर्ट ने इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने संशोधित प्रावधानों के तहत भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू करने की अनुमति दी। अब 8 दिसंबर से यह प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। जिन अभ्यर्थियों को शारीरिक माप और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है, वे अपने तय दिन और समय पर उपस्थित हो सकेंगे। एसपी दुर्ग ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, वे हाईकोर्ट की रोक के कारण फिजिकल टेस्ट नहीं दे सके। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि वे तय समय पर अपना शारीरिक परीक्षण दे सकें। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 2023-24 में आरक्षक के 5967 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की थी। इस पर लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया। लेकिन पुलिसकर्मियों के बच्चों को दी गई विशेष छूट के कारण भर्ती को कोर्ट में चुनौती दी गई थी।भर्ती के दौरान डीजीपी ने नियमों में बदलाव करते हुए सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को विशेष छूट देने का प्रावधान किया। पहले यह छूट केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों को दी जाती थी। संशोधन के बाद कई अभ्यर्थियों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने इस संशोधन को रद्द कर, भर्ती प्रक्रिया को समान नियमों के तहत संचालित करने का आदेश दिया।