शिव मानस सेवा समिति मंदिर, शिवपारा दुर्ग में श्रीराम विवाह पंचमी के सफल आयोजन की सूचना
दुर्ग। 6 दिसंबर 2024 को श्रीराम विवाह पंचमी का भव्य और सफल आयोजन शिव मानस सेवा समिति मंदिर, शिवपारा दुर्ग में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफलता की ऊँचाई तक पहुँचाया। कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख योगदान देने वाले सदस्य थे - श्री प्रदीप कनाबर, श्री दीपक कनाबर, श्री विष्णु नरैरा, श्री गोपाल शर्मा, श्री संजय गुप्ता, श्री रमेश दुबे, और युवाओं की ओर से श्री अभिषेक अवस्थी, श्री शुभम शर्मा, श्री रितेश शर्मा, श्री सागर सोनी।इस आयोजन के तहत प्रतिदिन श्रीराम चरित मानस का सुंदर पाठ किया जाता है और सभी श्रद्धालु इसका हिस्सा बनकर भगवान श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। समिति के सभी सदस्य आह्वान करते हैं कि आप सभी हमारे साथ जुड़ें और इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनें।हमारी शुभकामनाएँ सभी भक्तों के साथ हैं। भगवान श्रीराम की कृपा से आपका जीवन सुखमय और समृद्ध हो।जय श्रीराम!