कुम्हारी थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

कुम्हारी थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई। कुम्हारी थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस ने इस आरोपी से एक कार भी जब्त किया है जिससे नशीली कफ सिरप को एक जगह से दूसरे जगह सप्लाई किया जाता था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुका है। अब तक तीन आरोपी पकड़े गए है। जानकारी के अनुसार दिनांक 01.12.2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुम्हारी क्षेत्र जंजगीरी प्रीबी ढाबा के पास बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप बेचने का काम किया जा रहा है। थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक जेआर कुर्रे के निर्देशन में घेराबंदी कर दो युवकों पकड़ा गया।  अपना नाम 1. संदीप सिंह पिता वीर सिंह मुंडा पंजाबी उम्र 32 साल पता दादर रोड शिव मंदिर के पास चरोदा थाना पुरानी भिलाई 2. सोहेल खान पिता स्व० जमील खान उम्र 28 साल निवासी भिलाई-03, नूतन चौक गतवा तालाब के पास थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ०ग० का रहने वाला बताया।इनके पास से रिलेक्स ड्राई कफ फार्मूला सीरफ का बाटल 35 नग, ब्लूरेक्स कफ सीरफ का बाटल 11 नग एव रिलेक्स कफ सीरफ का बाटल 17 नग कुल 63 नग सीरफ बाटल को एक मो०सा० बजाज प्लसर क्रमांक सीजी 04-एचडब्लू- 7443 के अवैध रूप से बिक्री करते पाये जाने से आरोपियो को दिनांक 01.12.2024 को गिरफतार कर जेल निरूथ किया गया। अन्य आरोपी सौरभ कामडे पिता स्व० भुवनलाल कामडे उम्र 30 साल निवासी ग्राम मर्रा थाना उतई जिला दुर्ग का कप सिरफ बिक्री हेतु उपयोग करने वाले मारूती सुजकी वेगनकार क्रमांक सीजी 07-एक्यू-8632 में अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी मय वाहन को जब्त करते हुए दिनांक 06.12.2024 को गिरफ्तार कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।