क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू:आज शाम जल प्रदाय रहेगा प्रभावित,कल हो जाएगा सभी वार्डो में जल प्रदाय सामान्य

क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू:आज शाम जल प्रदाय रहेगा प्रभावित,कल हो जाएगा सभी वार्डो में जल प्रदाय सामान्य

दुर्ग।नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत जीई रोड में जिला जनपद के आगे पोस्ट ऑफिस के पास शनिचरी बाजार की पानी टंकी भरने वाली 450 एमएम डाया की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शुद्ध पानी व्यापक मात्रा में बह रहा है,जिसे रिपेयर करने की अति आवश्यकता है।इस हेतु 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सभी मोटरों को बंद करने की आवश्यकता है, ताकि  पाइप लाइन से पानी बंद होने पर रिपेयर किया जा सके,मोटरों को बंद करने से।शहर के पुराने क्षेत्रों को आज शाम की वाटर सप्लाई प्रभावित होगी जो निम्नलिखित है।शंकर नगर की पानी टंकी,शक्ति नगर की पानीटंकी,पदमनाभपुर की पानी टंकी,गिरधारी नगर की पानी टंकी,शनिचरी बाजार की पानी टंकी,इन टंकियों नहीं भर पाने के कारण उक्त।टंकी से होने वाले वार्डो की जल प्रदाय आज शाम दिनांक 09 दिसम्बर की प्रभावित होगी।दिनांक 10 दिसम्बर शेष सभी टंकियों से जल प्रदाय सामान्य रूप से होगा।