एरो क्लब रेस्टोरेन्ट का उपमुख्यमंत्री श्री साव ने किया शुभारंभ

एरो क्लब रेस्टोरेन्ट का उपमुख्यमंत्री श्री साव ने किया शुभारंभ

दुर्ग। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने जिले के करंजा भिलाई में स्थित कोशी एरो क्लब व रिसार्ट का आज शुभारंभ किया। उन्होंने रिसार्ट का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि इस प्रकार के रेस्टोरेन्ट के होने से आम जनता को अच्छी सुविधा मिलेगी। इस रेस्टोरेन्ट में हवाई जहाज के भीतर के माहौल का लुत्फ उठा सकते है। इस रेस्टोरेन्ट में हवाई जहाज चलाने का लुत्फ उठा सकते है। इसके अलावा इस रेस्टारेन्ट में हवाई जहाज में बैठने जैसा अनुभव करेंगे।