दुर्ग जिले में पहली बार सभी समाज के लोगो द्वारा मिलकर निकाली जा रही है श्याम बाबा की निशान ध्वज यात्रा

दुर्ग जिले में पहली बार सभी समाज के लोगो द्वारा मिलकर निकाली जा रही है श्याम बाबा की निशान ध्वज यात्रा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग में पहली बार दुर्ग, भिलाई एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के श्री श्याम बाबा के भक्तों द्वारा एक साथ मिलकर दिनाँक 4 जनवरी शनिवार को भव्य निशान यात्रा निकाली जा रही है.. वैसे तो दुर्ग में बहुत से बड़े बड़े धार्मिक आयोजन एवं शोभायात्रा निकाली गयी है, जो की भव्य एवं ऐतहासिक रही है, इसी क्रम में दुर्ग-भिलाई के समस्त समाज के श्याम प्रेमियों द्वारा पहली बार एक साथ मिलकर बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जा रही है।निशान यात्रा का आयोजन दिनाँक 4 जनवरी शनिवार को प्रातः 7 बजे श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग से श्री श्याम मन्दिर, कादम्बरी नगर, दुर्ग जावेगी, 
   निशान यात्रा आयोजक समिति के योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि हजारों श्याम प्रेमीयों द्वारा बाबा श्याम को अपनी आस्था का एक निशान अर्पण किया जाएगा। यात्रा को लेकर पूरे जिले में भव्य तैयारी की जा रही है, श्री श्याम मन्दिर, कादम्बरी नगर, दुर्ग का 14 वां वार्षिक महोत्सव के अवसर पर यह निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है
    निशान यात्रा को लेकर सभी श्याम प्रेमियों द्वारा पिछले 3 दिवस से सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर में निशान की तैयारी की जा रही है जिसमें ध्वज के साथ मोर पंख नारियल को मोली धागा से बांधा जा रहा है जिसमें महिलायें, बच्चे एवं युवा सेवा दे रहे है, शहर में निशान यात्रा को लेकर धार्मिक माहौल बना हुआ है सभी को निशान यात्रा के स्वागत का इंतजार है।
    निशान यात्रा के 3 जनवरी को सभी श्याम प्रेमी अपने हाथों में श्री श्याम नाम की मेहदी लगाएंगे, जिसका आयोजन 3 जनवरी को शाम 5 बजे दुर्गा मंदिर में रखा गया है।
   निशान यात्रा को लेकर अग्रवाल समाज राजस्थानी गौड ब्राह्मण समाज माहेश्वरी समाज सोनी समाज खंडेलवाल समाज सर्व ब्राम्हण समाज सिंधी समाज, यादव समाज अग्रहरि समाज, गुप्ता समाज बनिया समाज साहू समाज देवांगन समाज माँ दुर्गा मंदिर समिति गंजपारा श्री श्याम मंदिर समिति कादम्बरी नगर श्री श्याम मंदिर समित्ति हुडको ख़ुर्शीपर एवं श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति श्री राधाकृष्ण मन्दिर समित्ति महेश नगर रामदेव बाबा मंदिर समिति गंजपारा, श्री राम मंदिर समिति गांधी चौक शहर एवं जिले के सभी समाज, मन्दिर समित्ति एवं सभी सामाजिक धार्मिक जनोँ का सहयोग एवं साथ मिल रहा है, और सभी एक साथ मिलकर इस निशान यात्रा को ऐतहासिक बनाने की तैयारी में जुटे है।
    निशान यात्रा के आयोजन में योगेन्द्र शर्मा बंटी लक्की अग्रवाल प्रीति राजगढ़िया अनिता अग्रवाल राजेश शर्मा मनीष सेन किरण सेन मुकेश राठी मनोज गुप्ता दिनेश शर्मा सुजल शर्मा रूपल गुप्ता पंडित आनंद शर्मा सिंपल राठी चंचल शर्मा पिंकी पुरोहित सरोज जोशी सुमन शर्मा बसंत शर्मा गिरधर शर्मा शिवम सेन सोनल सेन वाशु शर्मा वेदांत शर्मा सार्थक शर्मा वँशु पुरोहित मोक्ष शर्मा प्रकाश सिन्हा एवं सैकड़ो श्याम प्रेमी तैयारी में जुटे है।