दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम महमरा, व मोहलाई में बाबा गुरु धासीदास जयंती धूम धाम से मनाया गया शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम महमरा, व मोहलाई में बाबा गुरु धासीदास जयंती धूम धाम से मनाया गया  शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम महमरा,मोहलाई में सतनामी समाज द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस पावन अवसर पर जैतखाम एवं बाबा गुरु घासीदास जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।और कहा 
बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन मूल्यों, सत्य, समानता एवं मानवता के संदेश को स्मरण करते हुए समाज को एकता, भाईचारे एवं सद्भावना के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा मिली।
बाबा जी के जीवन से जुड़े सत्य, समानता और सेवा के संदेश को स्मरण करते हुए समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने का संकल्प लिया इस आयोजन के लिए समस्त सतनामी समाज को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू , अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा , पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू , बूथ अध्यक्ष खेमलाल साहू , शिवरतन साहू , समलीया देवांगन , मनहरन मेश्राम जी, रामहुल ठाकुर , राजेश निषाद जी, कांति लाल निषाद , नोहर बघेल जी, पुनीत जी, चुन्नी लाल , मनोज चमन , रमेश राहुल , अभिषेक , डोमन  बघेलबूथ अध्यक्ष डॉ नरेश निषाद , संतोष गायकवाड , शिव टंडन जी, सोनू ठाकुर  भारत निषाद , तिलक राम साहू , बूथ अध्यक्ष छगन हिरवानी , ईश्वरी मारकंडे , बूथ अध्यक्ष ओम सिंह , गोपाल बंजारे , बलराम निषाद , लोकेश साहू , गजेंद्र साहू , इंद्रमण ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।