चीन में कहर बरपाने के बाद, HMPV (ह्यूमन मेटापनीमोवायरस) का भारत के बेंगलुरु में पहला मामला दर्ज , आठ महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित
बैंगलोर।चीन में कहर बरपाने के बाद, HMPV (ह्यूमन मेटापनीमोवायरस) भारत में दस्तक दे चुका है। बेंगलुरु में आठ महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाई गई है। यह देश में HMPV का पहला मामला बताया जा रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले का परीक्षण सरकारी लैब में नहीं किया गया है, बल्कि यह रिपोर्ट एक निजी अस्पताल से आई है।HMPV एक रेस्पिरेटरी वायरस है, जो मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है। आंकड़ों के मुताबिक, सभी फ्लू के सैंपल में से लगभग 0.7% सैंपल HMPV पॉजिटिव पाए जाते हैं। यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसके लक्षण साधारण सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर निमोनिया तक हो सकते हैं।कोविड-19 महामारी के बाद, किसी भी नए वायरस का संक्रमण लोगों को चिंतित करता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों में HMPV का संक्रमण अधिक देखा जाता है। हालांकि, अभी इस वायरस के स्ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।HMPV का भारत में आना, विशेष रूप से बच्चों के लिए, एक गंभीर चिंता का विषय है। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानियों का पालन कर हम इस संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग और वैज्ञानिकों की निगरानी में इस वायरस पर और अधिक जानकारी जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद है।