दुर्ग के कर्नाटका बैंक के 111 खातों में अचानक आए 86 लाख, मचा हडकंप , खाताधारकों ने दर्ज करवाई शिकायत
दुर्ग। मोहन नगर थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। स्टेशन रोड स्थित कर्नाटका बैंक के 111 खातों में अचानक 86 लाख 33 हजार 247 रुपये जमा हो गए। इस अप्रत्याशित घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना की जानकारी पुलिस को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल के जरिए मिली। बताया जा रहा है कि इन खातों का उपयोग अवैध रूप से साइबर ठगी के पैसों को जमा करने और ट्रांसफर करने के लिए किया गया है। यह रकम अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी के जरिए अर्जित की गई थी। साइबर क्राइम टीम इन खातों के लेन-देन की पूरी जानकारी खंगाल रही है। इसके अलावा, इन खातों को लेकर अन्य राज्यों में भी शिकायतें दर्ज की गई हैं। हालांकि, फिलहाल किसी खाता धारक के खिलाफ नामजद कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन आने वाले दिनों में पुलिस इन खाताधारकों से पूछताछ करने की तैयारी में है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी 111 खाताधारकों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मंगाए जाएंगे। इसके बाद खाताधारकों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जाएगी |