स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्र कर्मियों का जांचा स्वास्थ्य,मोबाइल मेडिकल युनिट के माध्यम से सफाई मित्र सुरक्षा शिविर
दुर्ग।शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल युनिट के माध्यम से सफाई मित्र सुरक्षा कैम्प लगाने हेतु कलेक्टर एवं निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा निर्देशित एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल युनिट के माध्यम से सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सभी जीरो वेस्ट सेंटर SLRM सेंटर में कार्यरत सभी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर के माध्यम से प्रति माह शिविर का आयोजन कर आवश्यक जांच एवं परीक्षण किया जा रहा है।दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी एसएलआरएम सेंटर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जहाँ सेंटर में कार्यरत सभी स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे बी. पी, शुगर, कैल्शियम, ब्लड ग्रुप, थाइरॉइड, विटामिन, एवं अन्य जांच किये गए एवं जांच उपरांत मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्रेया तिवारी द्वारा आवश्यक दवाइयां दीदियों को उपलब्ध करवाई एवं स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी भी साजा की।सफाई मित्र सुरक्षा शिविर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड क्षेत्र के जीरो वेस्ट सेंटर में आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में स्वच्छता दीदी एवं सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।इस दौरान सहायक नोडल अधिकारी प्रताप सोनी,एरिया प्रोजेक्ट मैनेज मनीष यादव,कुलेश्वर चंद्राकर
डॉक्टर,डॉ.श्रेया तिवारी
नर्स मंजू साहू,लैब टेक्नीशियन पुष्पा,फार्मासिस्ट - लक्ष्य साहू
वाहन चालक, रोमेश पटेल