कोरबा में शराब पीकर मचा रहा था आतंक, पकड़ने गई टीम पर हमला; डायल-112 की गाड़ी में तोड़फोड़

कोरबा में शराब पीकर मचा रहा था आतंक, पकड़ने गई टीम पर हमला; डायल-112 की गाड़ी में तोड़फोड़

कोरबा।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आरोपी को पकड़ने गए आरक्षक जितेंद्र रात्रे से मारपीट की गई है। मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिसवाले का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारते दिख रहा है।मामला हरदीबाजार थाना इलाके के ग्राम सिल्ली बोईदा का है।

इस दौरान पीड़ित जवान ने अपने साथ हुई मारपीट के विरोध और बचाव में आरोपी युवक को भी पीट दिया। आरोपी ने डायल-112 की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है, जिससे वाहन का पिछला शीशा भी टूट गया है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शनिवार को शराब के नशे में धुत अनिल नायक ग्रामीणों से गाली-गलौज कर विवाद कर रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल-112 की टीम को कर दी। जब टीम गांव पहुंची, तो आरोपी ने पुलिसवालों से ही उलझ गया। पुलिसवाले पर हमला कर दिया।

इस दौरान डायल-112 की टीम और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पुलिसवाले को दोनों हाथों से पकड़ लिया है। उसे मौके पर मौजूद 2 युवक ऐसा करने से मना कर रहे हैं। वह बीच बचाव करते दिख रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी पहले भी कई बार अलग-अलग लोगों से मारपीट कर चुका है। ग्रामीण उससे परेशान हो गए थे। यहां तक की युवक के परिजन भी प्रताड़ित थे। वो आदतन शराबी भी है। ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे आरोपी को वाहन में बैठाकर थाने लाया गया।

आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

मामले में हरदीबाजार पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।