सड़क किनारे व गलियों में बेवजह कबाड़ वाहन के सख्ती करने निगम ने लिया फैसला,15 दिन के भीतर नही हटा तो निगम करेगी जप्ती की कार्रवाही
दुर्ग। नगर पालिक निगम। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों की खैर नहीं। जहां-तहां कबाड़ वाहन खड़े करने पर जुर्माना देने के साथ कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। जिला कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग, क्षेत्रांतर्गत मुख्य सड़कों सहित गलियों, घरों एवं दुकानों के आस पास रखी खराब एवं कंडम वाहनों को लेकर निगम प्रशासन अब सख्त हुआ. सड़कों पर पड़े खराब एवं कंडम वाहनों के कारण आवागमन प्रभावित होता है। साथ ही साथ आस पास गंदगी भी फैलती है, जिससे शहर की सुंदरता प्रभावित होती है।निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने आम नागरिकों से अपील है कि सड़कों व गलियों पर पड़े कबाड़ गाड़ियों 15 दिवस के भीतर हटा लें।अन्यथा नगर निगम द्वारा हटाने की कार्यवाही के साथ साथ जुर्माना की भी जाएगी। सड़क,गलियों पर वाहन खड़े करने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की पूरी तैयारी में है।
मेन रोड किनारे के अलावा मोहल्ले गलियों पर अनावश्यक वाहनों के खड़े करने से प्राय: दुर्घटनाएं होती है, जिसकी रोकथाम के लिए अब निगम की टीम दिन-रात रोड पर गश्ती करेगी। इस दौरान रोड पर अनावश्यक वाहन खड़े पाए जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कबाड़ वाहनों को खड़ी कर दी जाती है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहन मालिकों को सख्त हिदायत दी जाएगी कि सड़क व गलियों पर कबाड़ वाहन खड़ा न करें। जानकारी हो कि सड़क किनारे पर खड़े वाहन से टकरा आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसके कारण कई बार कार व बाइक चालक की मौत भी हो जाती है। रात के अंधेरे में यह ज्यादा खतरनाक होती है। रोड पर खड़े कबाड़ वाहनों के कारण दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है।