दुर्ग जिले में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार, 19 हजार रूपए जप्त
भिलाई। नंदिनी क्षेत्र में एसपी के निर्देश पर देर रात पुलिस ने जुआरियों के दो ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 हजार 400 रुपए कैश, मोबाइल समेत ताश पत्ती बरामद की है। नंदिनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात नंदिनी थाना क्षेत्र के मुरमुंदा चेटुआ रोड के पास तालाब और नहर के किनारे जुआ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली। एसपी के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी अजय ठाकुर के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम बनाई गई। टीम तत्काल मुरमुंदा चेटुवा रोड के तालाब के पास दबिश देकर जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में मुरमुंदा नहर किनारे जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें प्रवेश शर्मा, भाजयुमो महामंत्री नागेश साहू, मिथलेश साहू, आशुतोष तिवारी, राजकुमार ठाकुर, दीपक गायकवाड़, भुनेश्वर जोशी, महेन्द्र जोशी, रोशन टंडन और खिलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।