न्यूज पोर्टल रोजनामचा एवं खबरे छत्तीसगढ, दुसरे के खाते अवैध ट्रांजेक्सन कर धोखाधड़ी करने वाला रविकांत मिश्रा गिरफ्तार
दुर्ग। आरोपी रविकांत मिश्राा व गोविंदा चैहान एक साथ मे न्यूज पोर्टल रोजनामचा एवं खबरे छत्तीसगढ के नाम से अन्य लोगो के सहयोग से संचालित करते थे एवं प्रार्थी धिरज महतो के नाम के खाते से आरोपी रविकांत मिश्रा के व्दारा प्रार्थी के खाते में फर्जी तरीके से अवैध लेन-देन कर धोखाधढ़ी करने पर। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा धोखाधडी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अपराध क्र 1026/24 धारा 318(4),319(2),61(2),111 बीएनएस कायम किया गया था। आरोपी को दिनांक 15.01.2025 को गिरफ्तार कर माननीय सत्र न्यायालय दुर्ग में पेश कर रिमांड हासिल की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा उप. निरी मनीष बाजपेयी प्र.आर. प्रकाशचंद तिवारी एवं आर. राजू राणा का विशेष योगदान रहा।