कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में कल सुकमा बंद का ऐलान, कांग्रेस ने भाजपा और ईडी का फूंका पुतला
सुकमा : पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा ने 16 जनवरी 2025 को सुकमा बंद का आह्वान किया है।
कांग्रेस कमेटी का कहना है कि कवासी लखमा पर ED द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह से असंवैधानिक है। इसे देखते हुए जिले में बंद का निर्णय लिया गया है। बंद के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
वहीं लखमा की गिरफ्तारी को लेकर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने ईडी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। बीजेपी और ईडी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी भी की।पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कहा, लखमा की गिरफ्तारी भाजपा की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उन पर जबरन दबाव बनाना भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है। इस संघर्ष के समय में हम सभी हमारे साथी, कांग्रेस नेता कवासी लखमा के साथ खड़े हैं।