स्वनिधि से समृद्धि' आई, जीवन में उजियारा लाई,रेहड़ी पटरी वालों को मिली 'स्वनिधि से समृद्धि' परिवार के खुशियों में हो रही वृद्धि
दुर्ग। जिला कलेक्टर व निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेने वाले सभी हितग्राहियो को स्वनिधि से समृद्धि योजना से लिंक किया जा रहा है।पीएम स्वनिधि के लाभार्थी और उनका परिवार भारत सरकार की इन 8 योजनाओं से जुड़ सकता है।
पीएम सुरक्षा बीमा योजना,पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना,पीएम जन धन योजना,पीएम श्रम योगी मानधन योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड योजना,बीओसीडब्लू( BOCW ) के तहत पंजीकरण,जननी सुरक्षा योजना एवं पीएम मातृ वंदना योजना शामिल है।शहरी पथ विक्रेता जिन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हज़ार या 20 हज़ार अथवा 50 हज़ार का लोन लिया है। इस योजना के माध्यम से उनके पूरे परिवार की सोशल प्रोफाइलिंग किया जाना है। स्वनिधि से समृद्धि योजना के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे आवास योजना,उज्जवला योजना,जनधन खाता,पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाश्रम योगी मानधन योजना निराश्रित पेंशन सहायता योजना आदि विभिन्न योजनाओं में पात्र पथ विक्रेताओं को सोशल प्रोफाइलिंग कर लाभान्वित किया जाना है।स्वनिधि से समृद्धि' आई, जीवन में उजियारा लाई,रेहड़ी पटरी वालों को मिली 'स्वनिधि से समृद्धि' परिवार के खुशियों में हो रही वृद्धि।इस योजना के तहत पथ विक्रेता अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड लेकर नगर निगम के डाटा सेंटर में अपनी सोशल प्रोफाइलिंग करा सकते हैं तथा योजनाओ का लाभ ले सकते हैं।